अंतिम संस्कार पर आए युवक के पेट मे घोंपा चाकू:रायपुर में नाबालिग ने दोस्त संग मारा, लड़ाई में बीच-बचाव करने पर किया हमला
रायपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे युवक की पेट पर चाकू घोंप दिया। युवक भिलाई से रिश्तेदार के घर गोगांव पहुंचा था। इस बीच दो लोगों की आपस में लड़ाई हो गई। बीच-बचाव करने गया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। हालांकि गुढ़ियारी पुलिस ने नाबालिग और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्रपाल ठाकुर ने गुढ़ियारी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि वह पावर हाऊस भिलाई में रहता है। मजदूरी का काम करता है। 18 अगस्त को वह गोगांव में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में आया था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने चाचा दुर्गेश ध्रुव के साथ बाजार चौक में बैठा था। इस दौरान 2 युवक आपस में लड़ रहे थे।
बीच-बचाव करने के दौरान हमला
छत्रपाल ने लड़ाई शांत करवाने के लिए बीच-बचाव किया तो नाबालिग युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान छत्रपाल का रिश्तेदार अमित कुमार और दीपेश आए तो नाबालिग और उसके दोस्त उदय डांडे ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। घटना में अमित बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त उदय डांडे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर जानलेवा हमले के तहत एक्शन लिया गया है।