UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़मनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : छत्तीसगढ़ हुआ राममय, गूंज रहे श्रीराम के जयकारे, युवक ने दीवार पर की राम दरबार की मनमोहक चित्रकारी, देखें तस्वीरें

सुशील सलाम, कांकेर. अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी उत्साह का माहौल है. कांकेर जिले में भी पूरा गांव शहर राममय हो चुका है. सभी तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है.

नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कि खुशी में चारामा नगर के एक चित्रकार राजेश सोनी ‘रंग राजू’ ने चारामा की एक गली के दीवार में सुंदर राम दरबार की चित्रकारी उकेर डाली है, जो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. लोग दीवार पर बनी राम दरबार की चित्रकारी की बेहद प्रसंशा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button