UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

आखिर SP ने क्यों कहा ‘डूब मरने वाली बात है हम लोगों के लिए’… देखिए VIDEO

कवर्धा. जिले में इन दिनों जुआ के फड़ तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव जुआ-सट्टे को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जुआरियों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस को भी फटकारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो पुलिस अधिकारियों से कह रहे हैं कि इस तरह से जुआ चल रहा है कवर्धा में, डूब मरने की बात है हम लोगों के लिए.

दरअसल, भोरमदेव थाना क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली. जिस पर साइबर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी ने उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना तस्दीकी और रेड के लिए साइबर टीम को रवाना किया गया.

इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड मारी. जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद मौके पर 9 जुआड़ी को पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 48 हजार 120 रुपये नगद जब्त किया गया है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button