कंपनी ने कंफर्म की Realme 12 Pro Series की लॉन्च डेट, मिलेगा फ्लैगशिप लेवल का कैमरा, सामने आई पहली तस्वीर …
टेक वर्ल्ड में रियलमी एक बार फिर अपना धमाकेदार फोन पेश करने वाला है. दरअसल, कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि साल के पहले महीने में Realme 12 Pro Series 5G लॉन्च होगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर फोन की स्पेक्स भी शेयर किए हैं. स्मार्टफोन को टीज करते हुए बताया गया है कि Realme 12 Pro Series 5G में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा. इसके अलावा कई अन्य खास फीचर्स होने की जानकारी दी गई है.
कब लॉन्च होगी Realme 12 Pro सीरीज?
कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्चिंग की कोई तय तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, ये सीरीज जनवरी में ही लॉन्च होगी, ये जरूर कन्फर्म किया है. फिलहाल कंपनी लास वेगास में इस सीरीज को पेश करेगी. चूंकि ये सीरीज है तो इसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus दो स्मार्टफोन्स देखने को मिल सकते हैं. कंपनी की मानें तो इस सीरीज के स्मार्टफोन में 120X ZOOM मिलेगा. हैंडसेट Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा. इसमें पेरिस्कोप पोर्टरेट कैमरा मिलेगा. डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. ये सभी फीचर्स कंपनी के प्लस वेरिएंट में मिलेंगे.
Realme 12 Series की सभी खास बातें
यह पिछले साल जून 2023 में लॉन्च की गई Realme 11 Series का अपग्रेड वर्ज़न होगा. रियलमी ने अभी तक अपने आने वाले नए डिवाइस का नाम ऐलान नहीं किया है. फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए माइक्रो-साइट के यूआरएल में Realme 12 Series लिखा था, जिससे इस फोन सीरीज के लॉन्च होने का कयास लगाया गया था. कंपनी ने अपने इस फोन में 200MP कैमरा के साथ एक पेरीस्कोप लेंस होने की बात भी कंफर्म की है. रियलमी अपने इस नए स्मार्टफोन सीरीज से भारत में हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के रेडमी नोट 13 सीरीज को टक्कर देने की कोशिश करेगी.
आपको बता दें कि रेडमी ने 4 जनवरी 2024 को ही 200MP कैमरा के साथ रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. रियलमी ने अपने रियलमी 12 सीरीज में Realme 12, Realme 12 Pro, और Realme 12 Pro+ समेत तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के प्रो और प्रो प्लस मॉडल में पेरीस्कोप लेंस हो सकता है. Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक प्रो और प्रो प्लस में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Realme 12 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट हो सकता है. प्रो प्लस में 64MP का पेरीस्कोप लेंस हो सकता है, जो 3X ज़ूम ऑप्टिकल सपोर्ट के साथ आ सकता है. वहीं, रियलमी 12 प्रो में 32MP का पेरीस्कोप लेंस हो सकता है, जो 2X ज़ूम सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा इन दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी बैक कैमरा, और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है.