गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या..फिर खुद फांसी पर झूला:सूरजपुर में नर्सरी में मिली प्रेमी जोड़े की लाश; पास पड़े थे खून से सने ब्लेड
सूरजपुर जिले में कुम्दा रेलवे फाटक के पास प्रेमी जोड़े के शव मिले हैं। प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटने के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की सूचना पर सूरजपुर एसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, दतिमा-विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बांसबाड़ी में शनिवार की दोपहर विश्रामपुर के फायर वॉचर आग की जांच के लिए पहुंचे तो एक युवक का शव फांसी पर झूलते देखा। पास ही एक युवती का शव पड़ा था। घटना की सूचना पर विश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस को खून से सने दो ब्लेड भी मिले हैं।
प्रेमी जोड़े के रूप में हुई पहचान
जांच के दौरान युवती की पहचान कुम्दा बस्ती निवासी पूजा देवांगन (24) और युवक की पहचान ग्राम पंचायत गोपीपुर तेपरा निवासी शिवम पनिका (25) के रूप में हुई। पूजा देवांगन का शव गड्ढे में पड़ा हुआ मिला। उसका गला कटा था। पास ही एक पेड़ पर युवक का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला।
अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम और सूरजपुर से डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की।
प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की जांच में युवती की हत्या के बाद प्रेमी ने आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की गई है। युवती की हत्या के लिए चुन्नी से उसका गला दबाया गया। उसकी मौत नहीं होने पर प्रेमी ने ब्लेड से उसका गला काट दिया। वहीं युवक ने स्वयं के गले पर दो बार वार कर आत्महत्या की कोशिश की। सफल नहीं होने पर उसने स्वयं फांसी लगा ली।
दोपहर में घर से निकला था युवक
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक शिवम पनिका शुक्रवार दोपहर बाइक से दोस्तों के साथ घूमने जाना बताकर निकला था और रात को नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मौके पर एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। युवती भी दोपहर से गायब थी। परिजन उसकी भी खोजबीन कर रहे थे।
युवती की शादी करना चाहते थे परिजन
युवक के पिता राजू पनिका ने बताया कि गुरुवार को ही उसके बेटे ने बताया था कि वह युवती से प्रेम करता है और उसके परिजन उसकी दूसरी जगह शादी की बात कर रहे हैं। उसने दोपहर में शराब भी पी लिया था। उसका सूरजपुर अस्पताल में उपचार कराया गया था।
युवती के पिता परवल देवांगन ने बताया कि पूजा देवांगन की शादी अंबिकापुर निवासी एक युवक के साथ तय होने वाली थी। शिवम पनिका ने पूजा को दूसरी युवती के माध्यम से संपर्क कर बुलाया था। परिजन युवती कीगुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बिश्रामपुर थाना भी गए थे।
माना जा रहा है कि दोनों ने साथ नहीं रह पाने की स्थिति में साथ मरने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया। शवों का पीएम रविवार को किया जाएगा। एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
सूरजपुर जिले में कुम्दा रेलवे फाटक के पास प्रेमी जोड़े के शव मिले हैं। प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटने के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना की सूचना पर सूरजपुर एसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, दतिमा-विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बांसबाड़ी में शनिवार की दोपहर विश्रामपुर के फायर वॉचर आग की जांच के लिए पहुंचे तो एक युवक का शव फांसी पर झूलते देखा। पास ही एक युवती का शव पड़ा था। घटना की सूचना पर विश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस को खून से सने दो ब्लेड भी मिले हैं।
प्रेमी जोड़े के रूप में हुई पहचान
जांच के दौरान युवती की पहचान कुम्दा बस्ती निवासी पूजा देवांगन (24) और युवक की पहचान ग्राम पंचायत गोपीपुर तेपरा निवासी शिवम पनिका (25) के रूप में हुई। पूजा देवांगन का शव गड्ढे में पड़ा हुआ मिला। उसका गला कटा था। पास ही एक पेड़ पर युवक का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला।
अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम और सूरजपुर से डॉग स्क्वॉयड की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की।
प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की जांच में युवती की हत्या के बाद प्रेमी ने आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की गई है। युवती की हत्या के लिए चुन्नी से उसका गला दबाया गया। उसकी मौत नहीं होने पर प्रेमी ने ब्लेड से उसका गला काट दिया। वहीं युवक ने स्वयं के गले पर दो बार वार कर आत्महत्या की कोशिश की। सफल नहीं होने पर उसने स्वयं फांसी लगा ली।
दोपहर में घर से निकला था युवक
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक शिवम पनिका शुक्रवार दोपहर बाइक से दोस्तों के साथ घूमने जाना बताकर निकला था और रात को नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मौके पर एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। युवती भी दोपहर से गायब थी। परिजन उसकी भी खोजबीन कर रहे थे।
युवती की शादी करना चाहते थे परिजन
युवक के पिता राजू पनिका ने बताया कि गुरुवार को ही उसके बेटे ने बताया था कि वह युवती से प्रेम करता है और उसके परिजन उसकी दूसरी जगह शादी की बात कर रहे हैं। उसने दोपहर में शराब भी पी लिया था। उसका सूरजपुर अस्पताल में उपचार कराया गया था।
युवती के पिता परवल देवांगन ने बताया कि पूजा देवांगन की शादी अंबिकापुर निवासी एक युवक के साथ तय होने वाली थी। शिवम पनिका ने पूजा को दूसरी युवती के माध्यम से संपर्क कर बुलाया था। परिजन युवती कीगुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बिश्रामपुर थाना भी गए थे।
माना जा रहा है कि दोनों ने साथ नहीं रह पाने की स्थिति में साथ मरने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया। शवों का पीएम रविवार को किया जाएगा। एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।