ग्राम बरपाली में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला प्राधिकरण कोरबा एवं सचिव महोदय श्रीमती शीतल निकुंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन और आदेशानुसार-
आज दिनांक 12/03/2024 दिन मंगलवार को ग्रामीण जंगल क्षेत्र में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस साथ ही साथ बरपाली परिक्षेत्र के बस्ती अंदर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन कर न्यायालय के बैनर तले विधिक जानकारियां प्रदान किया गया।
जिससे ग्रामीण अंचल वन परिक्षेत्र के आम जनता माताएं बहने नवयुवक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए।
जिसमें शिविर के माध्यम से आदेशानुसार पैरालीगल वॉलिंटियरों द्वारा साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, महिलाओं का अधिकार ,श्रमिक कल्याणकारी योजनाएं, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2005 ,
टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, नशा मुक्ति अभियान, शिक्षा के महत्व ,मोटर दुर्घटना अधिनियम, पोक्सो एक्ट,कानून को जाने और समझें, महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 नालसा टोल फ्री नंबर
15100 आदि की जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में बताया गया कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है इस दिन का महत्व सामाजिक ,राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं के अधिकारों और तरक्की के प्रति जागरूकता को बढ़ाता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(International women’s de) की शुरुआत “क्लारा जेटकिन “नामक जर्मन महिला ने 1911 में की थी।
आपको बता दें कि यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक ,राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियां के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है साथ ही उन्हें यह एहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास है।
महिला दिवस मनाने का खास उद्देश्य
साथ ही किसी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है ।
इस दिन महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम और कैंपेन भी आयोजित किए जाते हैं।
ग्रामीणों को बताया गया ग्राम सभा का महत्व
ग्राम सभा ग्राम पंचायत को मनमाने ढंग से कार्य करने से रोक सकती है साथ ही पैसों का दुरुपयोग एवं कोई गलत काम ना हो इस प्रकार ग्राम सभा निर्वाचित प्रतिनिधियों पर नजर रखने और लोगों के प्रति उन्हें जिम्मेदार एवं जवाबदेह बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आज की यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को आसीसी चेतना सोसायटी मदनपुर के सहयोग से संपन्न हुआ
इस शिविर में उपस्थित सैकड़ो से भी ज्यादा संख्या में ग्रामीण आदिवासी माताएं बहने शामिल रहे।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग
आईसीसी चेतना समिति मदनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आइलिन मिंज,लक्ष्मी तिर्की, राजा राम राठिया , पैरालीगल वॉलिंटियर्स ज्ञानी तिर्की और लाला राम कंवर राठिया का विशेष योगदान रहा जो सराहनीय रहा।
सादर 🙏
पी.एल.व्ही.
लाला राम कंवर राठिया
थाना करतला
ग्यानी तिर्की
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य