ग्राम सोनगुढ़ा का भव्य बार महोत्सव कार्यक्रम आज पूजा पाठ के साथ धूमधाम एवम शांति पूर्वक संपन्न
कोरबा 9फरवरी कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा में प्रत्येक 5 वर्षों में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध भव्य बार महोत्सव कार्यक्रम 8 फरवरी को पूरे हर्षोल्लास पूर्वक एवम धूमधाम से मनाया गया जिसका पूजा पाठ कार्यक्रम आज 9 फरवरी को पूरे विधि विधान से ग्राम बैगा पंडा एवम ग्राम वासियों द्वारा किया गया। सोन गुढ़ा निवासी राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक 5वर्षों में होने वाला बार उत्सव पिछले वर्ष कोरोना लॉक डाउन के चलते 7 वर्षों में किया जा रहा है यह प्रसिद्ध बार महोत्सव कार्यक्रम पिछले 28 जनवरी से शुरू होकर आज 9 फरवरी को धूमधाम एवम शांति पूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम को व्यवस्थित व शांति पूर्वक कार्यक्रम निपटाने के लिए गांव के ही महिला कमांडो एवम युवा समिति तैनात किया गया था यही के विष्णु प्रताप राठिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में बहुत ठंड में भी अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए क्योंकि सोनगुढ़ा के सभी परिवारों में अपने रिश्तेदारों ईष्ट मित्रों को निमंत्रण दिया गया था इस कार्यक्रम में सोनगुढ़ा पंचायत एवम आसपास पंचायत से भारी संख्या बार नृत्य दल एवम दर्शक लोगों का उपस्थिती रही। सोन गुढ़ा का स्कूल मैदान में मेला और विभिन्न दुकानों से भर गया था।