UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

घोर नक्सल एरिया में अमित शाह ने लगाई चौपाल, एक पेड़ के नीचे सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग के दौरे पर रहे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बीजापुर जिले के गुडंम के 153 सीआरपीएफ कैंप का दौरा किया। उन्होंने जवानों के साथ भोजन भी किया। एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत भी की। स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि नक्सलियों की वजह से आप लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे, लेकिन अब हमारे वीर जवान आप लोगों के लिए यहां पर पुलिस सुरक्षा बल का कैंप खोला है। अब यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। आप लोगों के लिये सुरक्षा बल कैंप में हॉस्पिटल बनाया गया है। वहां पर जाकर इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी मूलभूत सुविधाएं आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी को भी नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है। अंत में ‘एक पेड़ मां के नाम’कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया।इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने अमर शहीद वाटिका जगदलपुर पहुंचकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अमर जवान स्तम्भ में पुष्प चक्र अर्पित कर नक्सल अभियान के दौरान शहीद जवानों की शहादत को नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री  विष्णु देवसाय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button