UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

चरवाहे को धारदार हथियार से काट डाला:कवर्धा में सड़क किनारे ग्रामीणों ने देखी लाश, पुलिस को आसपास मिले खून के छींटे

कवर्धा जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारा है। सुबह लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर नर्सरी के पास हत्या की गई है। मृतक का नाम साधराम यादव (50 वर्ष) है, जो गांव के ही गौठान में काम करता था। रोजाना की तरह वह शनिवार को भी काम पर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

कवर्धा में चरवाहे की हत्या

कवर्धा में चरवाहे की हत्या

लाश के पास खून ही खून

सुबह परिजन उसे ढूंढने गौठान गए तो पता चला कि साधराम देर शाम घर जाने के लिए गौठान से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बताया कि शव के पास ही साधराम की साइकिल पड़ी हुई थी। चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था।

सड़क किनारे मिली लाश।

सड़क किनारे मिली लाश।

धारदार हथियार से हत्या

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे गांव की तलाशी कर बारीकी से जांच कर रही है। हत्या के आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button