छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा में मोदी-मोदी के नारे:कोरबा में राहुल बोले- भाजपा ने विरोध करने भेजा; मुझसे मिले तो उनके चेहरे खिले
कोरबा के सीतामणि में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। राहुल के मुताबिक भाजपा ने कार्यकर्ताओं का मेरा विरोध करने भेजा था, मैंने उनसे जाकर मिला तो उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी। वहीं जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री का पद ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीतामणि चौके पर पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने OBC, GST, अग्निवीर योजना का जिक्र कर मोदी पर हमला बोला। राहुल हसदेव आंदोलन से जुड़े उमेश्वर सिंह सिंगार के घर पहुंचे। आंदोलन को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।

राहुल ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में 74 फीसदी आबादी वाले OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया। वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार गए।
पाली-तानाखार में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल की गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांव में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी। 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।