UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया जेल निरिक्षण

(कोरबा) :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू और ए. डी. जे. श्री अश्विनी कुमार चतुर्वेदी तथा ब्यवहार न्यायालय कटघोरा से न्यायाधीश श्री राहुल शर्मा और तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा से रामेश्वरी कंवर और पी.एल. वी. रवि शंकर, विजय लक्ष्मी सोनी, तलवीर सिंह, आरती मंगेशकर सहित कटघोरा उपजेल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक साक्षरता शिविर के बैनर तले कैदी, हवालाती, दीवानी कुल संख्या दो सौ बारह, बंदीयो को उनके द्वारा हुए अपराधिक प्रक्रिया संबंध में विधिक जानकारीया प्रदान कर बताया गया कि कानून के नियमों या शांति ब्यवस्था का उल्लंघन करना अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए अपराधिक ब्यक्ति को बंदीगृह दाखिल कर विचाराधीन रखा जाता है ताकि कानून ब्यवस्था बनी रहें और अपराध सिद्ध होने पर उसे दंडित भी किये जाने का प्रावधान है. न्यायाधीश द्वारा बंदीयो को उनकों बंदी होने का एहसास दिलाते हुए जिनकोे विधिक सहायता की आवश्यकता हो उनके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त कर लाभ लेने की जानकारीयॉ प्रदान किया . उक्त शिविर के माध्यम से न्यायाधीश ने कहा कि बंदीगृह में विधिक सहायता की ब्यवस्था, पढने की सुविधा,जरुरत मंदो को दवाई व निश्चित समयानुसार भोजन आदि की उचित ब्यवस्था की जाती है इसके अलावा न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू द्वारा बंदीयो के रखरखाव, बंदीगृह व भोजन की ब्यवस्था, आदि का निरीक्षण उपजेल प्रभार श्री चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button