‘जिसे चाहा, उसके कई लड़कियों से हैं संबंध’:CGPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
बिलासपुर जिले में CGPSC की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘जिस लड़के को वह चाहती थी, उसका कई लड़कियों से संबंध है। पने परिजनों से माफी भी मांगी है।’ तीन पहले हुई इस घटना की जांच के बाद अब पुलिस ने उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
सिटी कोतवाली टीआई कमला पुसाम ने बताया कि रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र के सरकेला निवासी किरण सारथी (24 वर्ष) कॉलेज की छात्रा थी। बिलासपुर के टिकरापारा में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी करती थी। 5 नवंबर 2023 की रात वह अपने रूम के बाहर टहल रही थी।
इसके बाद किरण रात करीब 10 बजे अपने कमरे में चली गई। लेकिन दूसरे दिन सुबह उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। तब पड़ोस में रहने वाली लड़कियों ने आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर इसकी जानकारी मकान मालिक को दी गई। किसी ने कमरे में झांककर देखा तो किरण की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।