UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

*डायल 112 श्यांग कोबरा 1 3 नाबालिक गुमशुदा बच्चों को परिजनों को सौंपा*

करतला कोरबा -लालाराम कंवर राठिया- संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि सी फोर रायपुर द्वारा इवेंट प्राप्त हुआ श्यांग डायल 112 को सूचना मिलने पर तीन नाबालिक गुमशुदा बच्चे सिमकेदा ग्राम में पाए जाने की सूचना प्राप्त हुआ है।

टीम 112 को सूचना मिलते ही तत्काल सिमकेदा ग्राम के लिए रवाना हुआ जिससे नाबालिक बच्चे ग्राम कोटवार संत राम चौहान के पास मिला तीनों नाबालिक गुमशुदा बच्चों को सिमकेदा ग्राम से डायल 112 में बैठा कर ग्राम पंचायत फुलसरी उनके निवास ग्राम उनके परिजनों के पास पहुंचा कर रात को 1 बजे सौंपा गया।

आपको बता दें कि तीनों नाबालिक बच्चे ग्राम पंचायत फूलसरी के निवासी हैं।

गुमशुदा बच्चों का नाम

अर्जुन पिता सहस राम सतनामी कलश राम पिता गोपाल सतनामी रघु पिता सहसराम सतनामी

 

*सुबह से परेशान थे घर वाले*

 

ग्राम पंचायत फुलसरी नाबालिक गुमशुदा परिवार के बच्चों के माता-पिता एवं आसपास के सभी ग्रामीण बच्चों के गुम जाने पर आस पड़ोस में मातम छाया हुआ था।

*अगर कोई बच्चा गुम जाए तो क्या करें*

गुमशुदा बच्चों की ड्रेसिंग को लेकर डीसी डॉक्टर आदित्य दहिया ने कहा है, कि यदि कोई बच्चा गुम हो जाए या किसी को गुमशुदा बच्चा कहीं पर मिले तो उसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर दी जाए।

 

*डायल 112 में आरक्षक वर्जुन दिव्या चालक बल्ला राम राठिया*

का कार्य सुंदर सुशील और सराहनीय रहा।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button