UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

दो वाहनों में हुई टक्कर,, 112 की टीम ने उपचार के लिए अस्पताल किया था दाखिल

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड़ एक्सीडेंट की सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम-पनगवां (शरमा) पहुंचे जहां देखा कि दो मोटरसाइकिल वाहनों में आपस में भिड़ंत हो गई थी जिसमें सवार आरोपी वाहन क्रमांक CG.12.AO.0122 का चालक भुवन सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष साकिन-लोडीबहरा (मातिन) थाना-बांगो के द्वारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक वाहन क्रमांक CG.12.BA.6773 जिसमें सवार दंपती जिरजोधन एवं उनकी पत्नी व आहत खुशबूलता(पुत्री) उम्र 5 वर्ष का दुर्घटनास्थल पर ही बांया पैर बुरी तरह टुट चुका था जिसे समय रहते डायल-112 की टीम द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा लेजाकर भर्ती कराया गया एवं उक्त घटना की सूचना घटनास्थल से ही संबंधित चौकी प्रभारी महोदय कोरबी को भी दिया गया एवं आरोपी वाहन चालक एवं वाहन को चौकी-कोरबी लाकर उचित कार्यवाही हेतु छोड़ा गया इस कार्यवाहीं में ईआरव्ही टीम द्वारा घटनास्थल पर की गई कार्यवाही का फोटो एवं वीडियो उक्त ए.टी.आर. में संलग्न है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button