छत्तीसगढ़
पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला:बलरामपुर में शराब के नशे में करता था विवाद, लाठी-डंडों से भी की पिटाई
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इनके 5 बच्चे भी हैं। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रामनगर गांव निवासी मुन्ना सिंह ने गांव में घूम कर पहले शराब पी, फिर देर रात घर पहुंचा। पत्नी राजकुमारी देवी (40) के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।