UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने….

कोरबा । फ्लोरा मैक्स को लेकर ऊर्जाधानी से लेकर राजधानी तक की राजनीति गर्मा गई है। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के द्वारा फ़्लोरा मैक्स के कार्यालय का उद्घाटन कोरबा में किए जाने को लेकर जारी हुई तस्वीरें और समाचारों के बीच अब यह खुलासा किया गया है कि इसका शुभारंभ पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की धर्मपत्नी पूर्व महापौर  रेणु अग्रवाल ने किया था। कांग्रेस और भाजपा इस पूरे मसले पर एक-दूसरे पर जुबानी हमलावर होने लगे हैं।अभी जो तस्वीर सार्वजनिक हो रही है,उसके मुताबिक शुभारंभ पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था।


बताया गया है कि जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल बैठी हुई नज़र आ रही है वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की हैं, और रेनू अग्रवाल के बगल मे जो शख्स दिखाई दे रहा हैं ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी के सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल मे है।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडे अपना रहे थे लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। इसी के सरपरिस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी, कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी।
कांग्रेस शासन काल मेंजांजगीर-चाम्पा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह है कि इन जिलों में भी तेजी से फ्लोरा मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
अब हो रहे हंगामा के पीछे की कहानी
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है। कंपनी का मुख्य सरगना और सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने बोला हमला
इस मामले में अब भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि एक दिन पहले कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, अब जाकर रेनू अग्रवाल से पूछे कि फ्लोर मैक्स से कितना कमीशन लेकर घर आई थीं और अपने पूर्व मुख्यमंत्री ठगराज भूपेश बघेल को इस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कितना कमीशन दिया था।

 

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button