महतारी वंदन लागू नहीं, पैसे लेकर भरवाए जा रहे फॉर्म:महिलाओं से पर्सनल डाटा लिए जा रहे; विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू नहीं हुई है, मगर इससे पहले ही महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। फॉर्म के नाम पर औरतों से पैसे भी लिए जा रहे हैं। महिलाओं की निजी जानकारी ली जा रही है, जिसके गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना हुआ है। इस तरह के मामले बढ़ने की वजह से विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर्स को कार्रवाई करने कहा गया है।
अनाधिकृत तरीके से फॉर्म भरवाए जाने की शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंची तो अब महिला एवं बाल विकास संचालनालय हरकत में आया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश में साफ कहा गया है कि महतारी वंदन योजना शुरू नहीं हुई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तूलिका प्रजापति के आदेश से यह निर्देश सभी कलेक्टर को भेजे गए हैं। महिला बाल
यह हो रहा महिलाओं के साथ
व्हाट्सएप पर कई डिजिटल फर्जी वेबसाइट के लिंक वायरल किए जा रहे हैं। दावा किया गया है कि लिंक पर क्लिक करते ही फॉर्म भरने पर महिलाएं महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी। जबकि योजना शुरू ही नहीं हुई है और सरकार ऐसी कोई भी वेबसाइट लेकर नहीं आई है। जिन लिंक को महिलाओं के बीच सर्कुलेट किया जा रहा है वह प्राइवेट एजेंसियों के बनाए हुए अनाधिकृत लिंक हैं।
किसी भी सरकारी योजना के आवेदन की लिंक के आखिर में gov.in लिखा होता है, लेकिन वायरल हो रही फर्जी लिंक में ऐसा नहीं है।
पिछले सप्ताह सरगुजा के एक चॉइस सेंटर में महिलाओं से महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवाने के नाम पर 30-30 रुपए लिए गए। सैकड़ों महिलाओं से फर्जी फॉर्म भरवा दिए गए । इसकी जानकारी जब नायब तहसीलदार अंकिता पटेल के पास पहुंची तो उन्होंने अपनी जांच टीम लेकर दबिश दी और फॉर्म जब्त किए।
सरगुजा के आराध्या च्वॉइस सेंटर को सील कर दिया गया। मौके पर सैकड़ों ऐसे फॉर्म मिले जिनमें महिलाओं की तस्वीर लगी हुई थी, उनकी पर्सनल जानकारी लिखी हुई।
अब कानूनी कार्रवाई होगी
संचालनालय की ओर से कहा गया है कि महतारी वंदन योजना को लेकर विभाग की ओर से किसी भी तरह का कोई वेब पोर्टल विकसित नहीं किया गया है। योजना बन जाने पर आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर आवेदन लिए जाएंगे।
निर्देश में यह बात विभाग ने भी स्वीकारी है कि ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आए हैं जिनमें अनाधिकृत लोग महिलाओं से संपर्क कर महतारी वंदन योजना का लाभ दिए जाने के फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। उनसे पैसे ले रहे हैं यह पूरी तरह से धोखाधड़ी का मामला है। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो तत्काल नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
तय किया जा रहा क्राइटेरिया
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार देने का क्राइटेरिया तय किया जा रहा है। 80 लाख महिलाएं इस योजना के तहत विचाराधीन हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं।
सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग की महिलाएं भी इस दायरे से बाहर हो जाएंगी। अनुमान है कि ये भी 10 से 15 प्रतिशत हो सकती हैं। किन महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए इसका क्राइटेरिया तय किया जा रहा है।
विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।