महिलाओ ने बोलानी सेल खादान सीजीएम को तहेदिल से दिया धन्यवाद
बोलनी (केंदुझर) : महिनो से बंद पड़े रास्ते को पुनः आमजनो के लिए खोल दिए जाने पर क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर। महिलाओ ने बोलानी सेल खादान सीजीएम को तहेदिल धन्यवाद दिया। आपको बता दे कि बोलानी टाउनशिप के सतसंग आश्रम के निकट खाली मैदान मे बोलानी सेल द्वारा वृक्षारोपण करने के लिए काटो के तारो से घेराबंदी कर दी गई थी। घेरा बंदी हो जाने से वर्षो से आमजनो के आवागमन होने वाले रास्ते बंद हो जाने क्षेत्रवासियों के साथ साथ कालोनी की महिलाओ को मंदिर,स्कुल, अस्पताल आदि आने जाने मे काफी परेशानीयो का का सामना करना पड़ रहा था, बीते 15 अगस्त 2024 को जब बोलानी मार्केट कमिटी के तत्वावधान मे जब ” एक पेड़ शहीदो के नाम “कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सेल बोलानी खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित हुए थे, तो उस वक्त बालागोड़ा सरपंच गौरी खुटिया के नेतृत्व मे स्थानीय महिलाओ ने आमजनो के लिए रास्ते देने की फरियाद की।सीजीएम ने मौखिक रूप से उपस्थित महिलाओं को आमजनो के लिए रास्ते खोलने का भरोसा दिलाया था।
महिनै बीत जाने के बाद रास्ता नही खोले जाने पर बालागोड़ा सरपंच तथा समाजिक कार्यकर्ता संजुक्ता ससमल ने सीजीएम को एक लिखित पत्र भी देकर रास्ते खोलनै की माँग की थी। बीते बुद्धवार को आमजनो के रास्ते के लिए घेराबंदी जगह बदल कर आमजनो के लिए रास्ता खोल दिया गया। रास्ते खोले जानै पर स्थानीय महिलाओं ने फीता काटकर खुशी मनाते हुए एक सुर मे बोलानी खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय को धन्यवाद दिया