UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

सदन में कांग्रेस विधायक राम कुमार ने सरकार को घेरा, कहा- 100 गायों की तस्करी करने वाला कंटेनर राजधानी की सड़क से गुजरा,13 गौ माता की हत्या की गई…

रायपुर. कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने विधानसभा में गायों की तस्करी का मामला उठाया. इस दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा करते हुए गौ हत्या बंद करो के नारे भी लगाए. राम कुमार ने कहा, 100 गायों को कंटेनर से ले जाते हुए राजधानी की सड़क से गुजर रही है. 13 गौ माता की हत्या की गई है. अब तक छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह राजधानी में पहली घटना है.

वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा, जब हमने गौठान की व्यवस्था बनाई थी तो सवाल उठाया जाता था. लेकिन इनके पास अब कोई व्यवस्था नहीं है. कंटेनर में 100 गायों को लेकर तस्करी किया जा रहा था. 13 गायों की मौत हुई है.

कांग्रेस के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, गंभीर विषय पर आप लोगों ने ध्यान आकर्षित कराया है. सरकार के ध्यान में बात आ गई है. अब ध्यानाकर्षण पर इस मामले को लेकर चर्चा होगी.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button