UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

स्टेज पर मौत का लाइव VIDEO:25 साल तक हनुमान का किरदार निभाते रहे, श्रीराम बने कलाकार के चरणों में दम तोड़ा

हरियाणा के भिवानी में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामलीला मंच के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार ने सोमवार को मंच पर ही श्रीराम के चरणों में दम तोड़ दिया। वह एक्टिंग करते हुए श्रीराम बने बच्चे के पैरों में गिर गए।

सबने इसे एक्टिंग समझा और तालियां बजाते रहे। मगर, जब कुछ देर तक उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों ने उनकी नब्ज चेक की। उनकी नब्ज नहीं चल रही थी। वह तुरंत उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले कलाकार हरीश मेहता हैं। वह 25 साल से रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे थे। यह कार्यक्रम जवाहर चौक पर कार्यक्रम चल रहा था। जब पैरों में गिरे हनुमान बने कलाकार नहीं हटे तो राम बने बच्चे ने उन्हें सीधा किया। तब सबको पता चला कि शायद उन्हें कोई अटैक आया है

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button