UDYAM-CG-10-0014753

Blogछत्तीसगढ़

नदी किनारे जुआ खेलते 12 लोग गिरफ्तार, 11 मोबाइल और कैश जब्त

दुर्ग। अमलेश्वर में जुआ के तहत बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम जमराव स्थित सार्वजनिक स्थान खारून नदी किनारे गौठान के पास खुले स्थान में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेल रहे है। जिस सूचना पर एसडीओपी पाटन एवं थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। इस कार्रवाई में राजा बघेल, अनिल कुमार सिंह, मनोज यादव, अजय कारवानी, गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन, विवेक पाण्डे, सौरभ जैन, नसीर खान, शुभम कुर्रे, गुलाब दास मारकण्डे, माहित यादव, विश्वनाथ पाण्डेय नाम के जुआरी पकड़े गए। नकदी 85750 रूपये, 52 पत्ती ताश और 11 नग मोबाईल जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक अनिल पटेल, प्र.आर. 172 शोभाराम साहू एवं एसीसीयू दुर्ग के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक तिलेश्वर राठौर, फारूख, जगजीत जग्गा, धीरेन्द्र, अनुप शर्मा, शहबाज खान, भावेश पटेल एवं पंकज चतुर्वेदी का सरहानीय योगदान रहा।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button