UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

15 बस यात्री घायल, NH 49 में हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा। जिले के अमरतल गांव के NH 49 में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर वाहन के पीछे यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई। हादसे में 15 लोगों को चोट आई है। जिसमें 13 लोगों की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। 2 घायलों का CHC अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार, सन्नी ट्रैवल एजेंसी की बस 60 यात्रियों से भरे हुई थी। बस जशपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। यह अमरताल गांव के NH 49 जो बिलासपुर को जोड़ती है।बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार होने के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर वाहन को नहीं देख पाया। जिससे बस सीधे ट्रेलर के पीछे जा टकराया। इससे बस के सामने का हिस्सा ट्रेलर वाहन के पीछे जाकर चपत गई है। टकराने की तेज आवाज सुनकर सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीण नींद से उठ गए और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button