19 छक्के, 8 चौके और 165 रन, गंभीर के ‘चेले’ के तूफान में उड़े गेंदबाज, किसी को भी नहीं बख्शा, देखें VIDEO

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 का 23वां मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाकर टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इस मैच में साउथ दिल्ली के बालेबाज आयुष बडोनी ने 65 गेंदों में 165 रन कूटे तो वहीं प्रियांश आर्य ने तूफान मचाते हुए 50 गेंदों में 120 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी के दौरान बदोनी ने यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया
बता दें कि बदोनी आईपीएल में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते है। नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान प्रियांश आर्य ने छह गेंदों पर छह छक्के तो लगाने का कारनामा किया, वहीं बदोनी ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्के और 8 चौके लगाकार दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।