छत्तीसगढ़
250 छात्र बस से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

कोरबा| शैक्षणिक भ्रमण पर निकले 250 छात्रों को बस से रवाना किया है। गुरुवार को कलेक्टर अजीत वसंत ने बस को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया। छात्रों को सिपेट छुरीकला व बिजली उत्पादन कंपनी के संयंत्र का भ्रमण कराया गया। छात्रों को मशीनों की कार्य विधि व उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।
शासन की इस पल से छात्रों को औद्योगिक संयंत्रों के संचालन की गतिविधियों के अलावा वैज्ञानिकों के अविष्कार की जानकारी मिली। इस मौके पर डीईओ जीपी भारद्वाज, एडीपीओ समग्र शिक्षा केजी भारद्वाज, डीएमसी मनोज पांडे, बाल विज्ञान प्रभारी डॉ. फरहाना अली, कामता जायसवाल व शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।