UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 3-4 दबंग नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, पूर्व CM से भी किया है आग्रह – रजनी पाटिल

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का दो दिनों का मंथन आज खत्म हो गया. 26 जनवरी शुक्रवार को दिनभर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. 27 जनवरी शनिवार को चुनाव समिति की बैठक वरिष्ठ नेताओं के साथ दिनभर चली.दो दिनों तक चली कांग्रेस की इस बैठक में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव किस तरह से लड़ना है इस पर मंथन हुआ.

स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने कहा बैठक में यह आग्रह भी किया गया है कि वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम को लेकर कहा कि हमने उनसे भी आग्रह किया है. पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा उसे स्वीकार करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के जो दबंग नेता हैं उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा चुनाव समिति की बैठक में एक सार्थक चर्चा हुई. आगे किस प्रकार से जाकर हम रणनीति बनाकर मैदान में उतरे इसे लेकर बातें हुई.

अगले हफ्ते में दिल्ली में भी बैठक होगी. जल्द ही हो उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे. कई लोकसभा क्षेत्र में एक से अधिक उम्मीदवार है. सभी को अलग-अलग मापदंड के आधार पर आंका जाएगा. कांग्रेस का सर्वे रिपोर्ट भी 30 तारीख तक आ जाएगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि किस प्रत्याशी की क्या स्थिति है ? आगे जो होगा वह संगठन की बैठक के बाद ही निर्णय होगा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button