UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

दुर्ग के बैंक में डकैती डालने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:ऐशो-आराम की जिंदगी जीने रची थी साजिश, 2 बाइक, नगदी और सामान जब्त

दुर्ग पुलिस ने जिला सहकारी बैंक में डकैती डालने वाले रायपुर के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐशो-आराम की जिंदगी जीने साजिश रची थी। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो बाइक, बैंक से लेकर गए कम्प्यूटर, मॉनिटर और 4700 रुपये नगद जब्त किया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 24-25 जनवरी की रात अंडा थाना क्षेत्र स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक अटल चौक में डकैती डालने की कोशिश की गई थी। 5 डकैतों ने बैंक की खिड़की को काटकर उसके अंदर प्रवेश किया। बैंक के अंदर कुछ आवाज आने से पुलिस और ग्रामीण पहुंच गए। जिसके चलते डकैत बैंक में रखी रकम लिए बिना ही सामान लेकर भाग गए।

घटना की सूचना के बाद एसपी ने पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट किया। चारों ओर नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने छापेमारी शुरू की गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो लोग बैंक में डकैती की योजना से घुसे थे, लेकिन पुलिस के आने और लोगों के पहुंचने से भाग गए।

अय्याशी के लिए गए थे डकैती डालने

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपनी शानो-शौकत की जरूरत पूरा करने के लिए डकैती की साजिश रची थी। उन्हें पता चला था कि अंडा के सहकारी बैंक में किसानों को देने के लिए बड़ी रकम आई है। इसलिए उन्होंने वहां खिड़की काटकर अंदर घुसे थे।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें साहिल राय उर्फ राहुल (20 साल), अभिषेक राय (24 वर्ष) निवासी धनसुली जिला रायपुर और शेख अमित कुरैशी (37 वर्ष) निवासी विधानसभा रोड पचेड़ा रायपुर है। वहीं फरार आरोपियों के नाम धर्मेन्द्र और सलमान है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button