Blog
घर में आग लगने से 3 बहनों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बिस्मा (18), सैका (14) और सानिया (11) सबसे ऊपरी मंजिल पर सो रही थीं और आग के पूरे घर में फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पायीं। अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपातकालीन सेवाओं के र्किमयों ने उनके शव बरामद किए। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।