UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 72 ड्राइवर, पुलिस ने की चलानी कार्रवाई

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर विगत 18 दिनों में देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको की गई चेकिंग में 72 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालको को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक को 10 हजार रूपय के अर्थदण्ड से दण्डित कर संबधित वाहन चालक का लायसेंस सस्पेड की कार्यवाही की जा रही है।

सडक दुर्घटना के दौरान होने वाली मौत के प्रमुख कारणों में हो रही मृत्यु एवं रात के समय अधिकांश सडक दुर्घटना में चालक द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इन कारणो पर लगाम लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही एवं देर रात शराब चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। जो आगे निरंतर जारी रहेगा।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button