UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

76वें गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे बैगा जनजाति परिवार के 6 सदस्य, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भेजा न्योता

76वें गणतंत्र दिवस में शामिल होने कवर्धा के पंडरिया विकासखंड के तीन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों के छह सदस्य को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विशेष न्योता भेजा है. बैगा परिवारों के सदस्य 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. यह अवसर सिर्फ इन परिवारों के लिए नहीं बल्कि कबीरधाम जिले और प्रदेश के लिए सम्मान की बात है.

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने जिन परिवारों को विशेष न्योता भेजा है, उनमें ग्राम पंचायत कादावनी के आश्रित ग्राम पटपरी की जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा, ग्राम तेलियापानी की तीतरी बाई बैगा और पति बुध सिंह बैगा और ग्राम तेलियापानी की ही बाली बाई बैगा, पति सोनू राम बैगा कुल 6 बैगा सदस्य शामिल है. कलेक्टर ने जिले के इन बैगा परिवारों को दिल्ली तक गणतंत्र दिवस के आयोजन तक सुरक्षित ले जाने के लिए जिला क्रेडा अधिकारी नंद कुमार गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौेंपी है.

पहली बार करेंगे हवाई यात्रा, राष्ट्रपति के लिए ले जाएंगे बिरन माला और मिठाई
अपने पति फूल सिंह के साथ हवाई जहाज से दिल्ली जाने वाली जगतिन बाई ने बताया कि इस न्योते से वे बेहद खुश है. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति ने उन्हें और उनके परिवार को इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया है. इस मौके पर जगतिन बाई राष्ट्रपति मुर्मू के साथ डिनर करेंगी और अपने गांव की विकास की बातें उनसे साझा करेंगी. वह अपने साथ राष्ट्रपति के लिए बिरन माला और मिठाई लेकर जाएंगी.

जगतिन बाई ने कहा कि उनके पति मजदूरी का काम करके जीवनयापन करते हैं. राष्ट्रपति से मिलूंगी तो गांव में बोरिंग, आंगनवाड़ी, अस्पताल की मांग करूंगी.

उन्होंने बताया कि बिजली मिलने से पहले बहुत दिक्कत थी, खाना बनाने में परेशानी होती थी, बिजली लगने से यह आसान हो गया है. उन्होंने पहले कभी हवाई जहाज और रेल में सफर नहीं किया है, यह पहली बार होगा जब वे हवाई जहाज से दिल्ली जाएंगी.

बता दें कि इन परिवारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ आयोजित विशेष रात्रि भोज में सम्मिलित होने का भी सम्मान प्राप्त होगा. साथ ही प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन और भी अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button