UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

8 मंत्रियों के साथ नीतीश की शपथ,चिराग-संतोष ने छुए पैर:मुख्यमंत्री बोले-अब कहीं नहीं जाना है; तेजस्वी ने कहा-असली खेला अभी बाकी है

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के छह घंटे बाद रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। साथ ही 6 मंत्रियों को भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश के पैर छूए। संतोष कुमार सुमन ने भी नीतीश को पैर छूकर प्रणाम किया।

शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। साथ ही कहा कि अब कहीं जाने का कोई सवाल नहीं

इधर, नीतीश के शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि असली खेला अभी बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि 2024 तक जदयू खत्म हो जाएगी। नीतीश सुबह 11 बजे इस्तीफा दिया और शाम 5 बजे फिर शपथ ली। आगे इस्तीफे से लेकर शपथ ग्रहण के बीच क्या-क्या हुआ आपको बताएंगे, लेकिन सबसे पहले ये दो तस्वीरें देखिए..

10 बजे सीएम हाउस में बैठक 11 बजे नीतीश का इस्तीफा

रविवार सुबह नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई। बैठक के 15 मिनट बाद सीएम हाउस के बाहर हलचल तेज हुई। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। नीतीश के लिए राजभवन के ताले खुले और मुख्यमंत्री 11 बजे राजभवन पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और फिर से सीएम हाउस लौट आए।

है। प्रधानमंत्री ने नीतीश को बधाई दी तो नीतीश ने भी उनका आभार जताया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button