केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का CG दौरा : एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे गजेन्द्र सिंह शेखावत, विभागीय बैठक के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे 15 जनवरी (सोमवार) को सुबह 08.50 को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. यहां से वे स्टेट गेस्ट हाउस नया रायपुर जाएंगे. यहां से वे सुबह 10.00 बजे पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) गांव पहुंचेंगे और दौरा करेंगे. इसके बाद वे 11.45 को पीएम जनमन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जो कि जिला पंचायत कॉम्प्लेक्स महासमुंद में आयोजित है.
यहां से वे दोपहर 01.45 को महासमुंद से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद 02.45 बजे से वे स्टेट गेस्ट हाउस में जल जीवन मिशन की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद वे शाम 05.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.