चलती बस में लगी आग, 3 जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां; ड्राइवर की होशियारी से बची 60 यात्रियों की जान
बालोद में नेशनल हाईवे- 930 पर टोल प्लाजा के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। ड्राइवर ने चतुराई से काम लिया और बस से आनन-फानन में सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना बालोद थाना क्षेत्र के मरकाटोला की है।
जानकारी के अनुसार अंबे ट्रेवल्स की इस बस का ब्रेक शू अचानक चिपक गया था, जिससे ज्यादा घर्षण के चलते गाड़ी में आग लग गई। हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। घटना की जानकारी मिलते ही तीन जिलों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया।
नारायणपुर से रायपुर जा रही यात्री बस में आग लगी।
नारायणपुर से रायपुर जा रही थी बस
बताया जा रहा है बस नारायणपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। हादसा मरकाटोला टोल प्लाजा के पास हुआ। इस दौरान बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं। समय रहते सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया।
आग बुझाने तीन जिले से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।
3 जिलों के दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू
बालोद SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिलते ही बालोद समेत धमतरी और कांकेर जिले से भी दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। तीनों दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। एहतियातन कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बंद किया गया था। आग बुझते ही आवागमन को शुरू कर दिया गया है।