छत्तीसगढ़
5 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को 5 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली कमांडर जयलाल ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली संगठन में परलकोट LOS कमांडर के रूप में सक्रिय था। पुलिस पार्टी पर हमला करने और ग्रामीणों की हत्या समेत कई घटनाओं में शामिल था।
नारायणपुर पुलिस ने बताया कि, आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल पिछले 17 सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था। नारायणपुर के अलावा कांकेर और बीजापुर जिले में भी बड़े नक्सली लीडरों के साथ काम कर चुका है। ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर उसने हथियार छोड़ा है। पहले विकास का विरोधी था, लेकिन अब विकास का साथ देगा। पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।