UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

*ग्राम डीडासराई में धूमधाम एवम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वें गणतंत्र दिवस*

कोरबा (26जनवरी) कोरबा जिले के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों 75वें गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास पूर्वक एवम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान ग्राम पंचायत देवपहरी के गौमुखी सेवा धाम आश्रम ,शासकीय प्राथमिक शाला मिडिल स्कूल के साथ साथ ग्राम पंचायत एवम उप स्वास्थ्य केंद्र में तिरंगा फहराकर सलामी लिया गया इस अवसर पर सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा हर वर्ष की भांति अनेक प्रकार की आकर्षक तैयारी किया गया था इसी कड़ी में देवपहरी पंचायत के आश्रित ग्राम डीडासराई में दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे धूमधाम से तैयारी किया गया था बच्चों के द्वारा एवम ध्वजा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई थी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह राठिया एवम पंच जगदेव सिंह राठिया, रायस राम राठिया एवम अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नई अध्यापिका सरिता मरावी द्वारा बहुत सुंदर तैयारी किया गया था जिसका परिणाम देखने को मिला अभिभावकों द्वारा बच्चों को उत्साह वर्धन स्वरूप सप्रेम राशि भेंट मिला ।कार्यक्रम का संचालन चंद्रा कुमार राठिया एकल अभियान कार्यकर्ता,मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button