UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

‘रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में माता शबरी के जिक्र से छत्तीसगढ़ के लोग आह्लादित’, सीएम साय ने पीएम मोदी को पत्र लिख बताई प्रदेशवासियों की भावनाएं…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं को साझा किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि अयोध्या धाम से दिए गए संबोधन में प्रधानमंत्री ने माता शबरी की भक्ति और भगवान राम के आने की प्रतीक्षा को जिस तरह रेखांकित किया, उसने छत्तीसगढ़वासियों को आह्लादित कर दिया है. इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मंदिर में B Praak के जागरण के दौरान गिरा स्टेज, मचा

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि पूरा देश अयोध्या धाम के श्री राम जन्मभूमि में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आह्लादित हैं. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है, इसलिए हमारी खुशी का कोई पारावार नहीं है. पूरे छत्तीसगढ़ में इस तिथि को रामोत्सव के रूप में मनाया गया. मैंने इस अवसर पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अवलोकन माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण से करने का निश्चय किया.

बैंक में डकैती : खिड़की तोड़कर बैंक लूटने पहुंचे, ग्रामीणों की एकजुटता से भागे, 3 गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपने अयोध्या धाम से माता शबरी की प्रतिक्षा का भी स्मरण किया. आपने कहा कि सुदूर कुटिया में जीवन गुजारने वाली मेरी आदिवासी माँ शबरी का ध्यान आते ही अप्रतिम विश्वास जागृत होता है. मां शबरी तो कब से कहती थी राम आएंगे. प्रत्येक भारतीय में जन्मा यही विश्वास सक्षम भव्य भारत का आधार बनेगा.

भगदड़, हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button