25 वर्षीय युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, देखें
पंचकूला। अमेरिका के जॉर्जिया में हरियाणा के एक छात्र की बर्बर तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने हथौड़े से कई बार वार करके पंचकूला के रहने वाले युवक विवेक सैनी की हत्या कर दी। वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के रूप में हुई है। जुलियन फॉकनर ने विवेक सैनी के सिर पर एक दो नहीं बल्कि 50 बार हथौड़े से वार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला के गांव भगवानपुर निवासी 25 वर्षीय विवेक सैनी अमेरिका में एक स्टोर में क्लर्क के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भारतीय छात्र विवेक सैनी ने यह कभी नहीं सोचा रहा होगा कि वे जिस नशेड़ी की मदद कर रहे हैं वहीं उनको मार डालेगा। विवेक सैनी अमेरिका में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। वह पिछले कुछ दिनों से आरोपी बेघर नशेड़ी की मदद ही कर रहे थे।