राष्ट्रीय
स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन करने की तैयारी:मंत्री किरोड़ी बोले- सभी स्कूलों-मदरसों में ड्रेस कोड लागू हो; दूसरे राज्यों से रिपोर्ट मांगी

राजस्थान में हिजाब के समर्थन में महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था। साल 2021 दिसंबर में कर्नाटक के एक कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनने से रोका गया था। विवाद इतना बढ़ा कि तत्कालीन राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी सरकार के पक्ष में ही फैसला सुनाया। हालांकि, साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इस मामले को लेकर जजों में इसे लेकर एकराय नहीं बन पाई थी।