UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां तेज:5 फरवरी से होगी EVM मशीनों जांच, अधिकारियों को मिली ऑनलाइन ट्रेनिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी से 14 फरवरी तक सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तर की जांच की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी हो जाएगी। जांच की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिला, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और तकनीकी टीम का ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बी एस पात्रा ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों की जांच संबंधी सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button