UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

IPS राहुल भगत बनाए गए सीएम विष्‍णु देव साय के सचिव, राज्य शासन ने जारी किया आदेश जारी

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, 2005 बैच के IPS राहुल भगत राजनांदगांव रेंज के आईजी पद पर हैं। बताया जा रहा है बता दें कि, आमतौर पर डायरेक्टर पद पर आईएएस की नियुक्ति होती है. मगर राहुल के काम की वजह से उन्हें इस डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस या जांच एजेंसी के दीगर इस तरह का पोस्टिंग पाने वाले राहुल छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस होंगे। राहुल साफ सुथरी छवि के निर्विवाद अफसर हैं.कि, वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button