‘मोदी सरकार ने सिर्फ प्रचार किया, काम नहीं किया’:कोरबा में सचिन पायलट बोले- बीजेपी ने धर्म की आड़ में राजनीति की
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में सिर्फ प्रचार किया, जनता के लिए कुछ काम नहीं किया। बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति की है। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं की।
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी मजदूर, युवा और महिलाओं के साथ ही दलित और शोषितों की आवाज बनकर सामने आए हैं। मणिपुर जैसा राज्य जहां सरकार की स्थिति हिंसा की वजह से लगभग खत्म हो चुकी है, वहां से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।

राहुल गांधी के जन समर्थन से घबराई बीजेपी
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है। पिछले 10 साल में बीजेपी ने सिर्फ प्रचार और प्रोपेगेंडा किया है। धर्म की आड़ में राजनीति की है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं की।

विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने और कुचलने का प्रयास
झारखंड में सीएम के गिरफ्तारी के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। प्रजातंत्र में हार जीत होती रहती है, लेकिन ईडी द्वारा 95 मामले सिर्फ विपक्षी नेताओं पर दर्ज किए जाते हैं।
खुलेआम लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश
पायलट ने कहा कि कहीं ना कहीं या तो विपक्षी नेताओं को डराया जा रहा है या फिर उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं का चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है। खुलेआम लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश है।