रफ्तार बेलगाम, दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौके पर हुई मौत, एक की बाल-बाल बची जान
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले में गाड़ियों का रफ्तार बेकाबू होते जा रही है. बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की बाल-बाल जान बचीपहली घटना पेण्ड्रा के पास भाड़ी के पास हुई, रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज मोटरसाइकिल भाडी गांव के चौराहे पर जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की जा रही है. दूसरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर टिकर कला बाईपास में हुई. जहां देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी गौरेला के घाटापारा का रहने वाला राजेंद्र आर्मो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी अनिल पोर्ते हादसे में बाल बाल बच गया. दोनों युवक टिकरकला बाईपास से होते हुए अपने घर घाटपारा की ओर जा रहे थे.