UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा क्लब बना सिरमौर

बेलाकछार बालको में युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन दर्शकों की अभूतपूर्व उपस्थिति में हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह कैलाश नाहक रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय नगर संचालक अशोक तिवारी, केशव उपनगर कार्यवाह संतोष यादव, आशीष श्रीवास्तव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम लाल मरावी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध चन्द्रा, जनपद सदस्य बलराम साहू, पार्षद ऋतु चौरसिया, पार्षद धनश्री साहू, सचिव मुखी सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कबड्डी खेल को मिट्टी से जुड़ा खेल बताते हुए कहा कि इस खेल से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों संभव है इसलिए आने वाले पीढ़ियों को भी इस खेल से जोड़ते जाना है ताकि आज के बच्चे इस खेल को खेल कर अपने आप को स्वस्थ रख सकें। अपने उद्बोधन उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया और हार जीत को नजरंदाज करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही लगातार आयोजन के लिए युवा समिति को बधाई प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी ने कबड्डी के खेल को हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा खेल बताते हुए कहा कि इस खेल से टीम भावना, एकजुटता और संगठन शक्ति के गुण सीखने को मिलता जुलता है। कार्यक्रम को श्याम लाल मरावी, जनपद सदस्य बलराम साहू, पार्षद ऋतु चौरसिया, ग्राम सचिव मुखी सिंह ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों ने सफलतम आयोजन के लिए युवा समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।
युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 32 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोरबा क्लब की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी नवापारा कटघोरा के टीम को 8 अंकों से पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम कोरबा क्लब को 30000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार नवापारा कटघोरा को 20000 रूपये, तृतीय स्थान पर चंडीपारा तिलकेजा को 12000 रूपये एवं चतुर्थ स्थान पर वीर महाराणा प्रताप क्लब बालको को 7000 रूपये प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का बेस्ट रेडर का खिताब नवापारा के बादल को 1000 रूपये, बेस्ट कैचर चंडीपारा तिलकेजा के खिलाड़ी नीतीश को 1000 रूपये, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोरबा क्लब के सुरेंद्र सिंह को 2000 रूपये एवं सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम ढोंढ़ी पारा कोरबा को 2000 रूपये दे कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी विजेताओं को शील्ड भी प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संचालित करने वाले निर्णायक मंडल के बाबू लाल चन्द्रा, नागेश ठाकुर, अशोक नायक, मधुसूदन शुक्ला, सुरेंद्र चन्द्रा, संजू बरेठ, अमर दास साहू, जीवन लाल वर्मा एवं रामाधार चन्द्रा को युवा समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बालको एवं ग्राम बेलाकछार के डॉ कृष्ण कुमार चन्द्रा, अशोक दुबे, चंद्रमणि यादव, विवेक कुमार, डॉ नरेंद्र जायसवाल जी, कुंदन चन्द्रा, रमेश सोनी, रामनाथ बरेठ, देवेंद्र द्विवेदी, नारायण चन्द्रा, हेमनाथ पटेल, सुफल दास, हीरालाल पटेल, अभय यादव, देव
लाल यादव, बुढ़गा राम चन्द्रा, कौशल पटेल, दिलीप चौहान एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन में युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास, तुलेश्वर यादव, नरेंद्र यादव, सचिव लिलेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील देवांगन, संगठन सचिव प्रेम बरेठ, सहसचिव कृष्णा पटेल, लकेश्वर दास, गोपाल दास, टीमन दास, सोशल मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्रा, प्रचार सचिव प्रफुल्ल बरेठ, वीरेंद्र यादव, रवि दास, अभिमन्यु देवांगन एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद बरेठ, रामेश्वर यादव, गोलू दास, वीरेंद्र राठौर, धन्नू देवांगन, संदीप चौहान, रिंकू दास, हेमंत साहू, सागर शर्मा, युवराज, रामबिसाल, करण, किस्मत, ओम, तरुण एवं अन्य सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button