छत्तीसगढ़
नक्सल मुठभेड़ में STF जवान के भाई की मौत:बस्तर IG बोले- क्रॉस फायरिंग में गई जान; परिजनों ने कहा-पुलिस ने गोली मारी
रमेश की बेटी का घर में छठी कार्यक्रम चल रहा था। इसी के लिए वह कुछ सामान लेने इंद्रावती नदी के पास गांव में गया था।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई नक्सल मुठभेड़ में STF जवान के भाई की गोली लगने से मौत हो गई। मुठभेड़ के दिन ही युवक की बेटी का छठी कार्यक्रम था। अफसरों ने पहले नक्सली की मौत की खबर बताई थी, लेकिन फिर क्रॉस फायरिंग में मौत होने का दावा किया है।
वहीं दूसरी ओर युवक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि