UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नागपुर दहलाने की साजिश ST बस में मिला टिफिन बम

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में गणेशपेठ बस स्टैंड पर MSRTC की एक बस में जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है. बम की खबर मिलने के बाद मौके पर बम निरोधी दस्ता मौजूद है. फिलहाल बम को निष्क्रिय किया जा रहा है. जिस बस में बम मिला है वह गडचिरोली के अहेरी डिपो से नागपुर पहुंची थी. बस एक टिफिन बाक्स में पाया गया है.तुरंत सभी एजेंसियां सक्रिय हो गईं. बम शोधक व नाशक दस्ता (बीडीडीएस) मौके पर पहुंचा. टिफिन को सुराबर्डी स्थित यूओटीसी परिसर में ले जाया गया. वहां जांच करने के बाद विस्फोटक को निष्क्रिय किया गया. सीपी रविंद्र सिंगल ने बताया कि टिफिन में विस्फोटक जरूर मिला है लेकिन इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. जिस बस में इस टिफिन को पाया गया वह गड़चिरोली डिपो की है. इसीलिए इसे और गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां नक्सल लिंक भी खंगाल रही हैं. एसटी की बस (एम.एच.40- वाई.5097) 1 फरवरी को गड़चिरोली से नागपुर आई थी. बस में खराबी होने के कारण इसे गणेशपेठ बस स्टैंड के वर्कशॉप में रोक दिया गया. कर्मचारियों ने बस को दुरुस्त भी कर दिया था.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button