बीमाकर्मियों का 52वां वार्षिक अधिवेशन सरायपाली मे 10 फरवरी से
रायपुर/ सरायपाली l रायपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन का 52 वाँ वार्षिक अधिवेशन 10 से 12 फरवरी तक गीता भवन, बस स्टैंड रोड, सरायपाली मे आयोजित किया गया है l आर डी आई ई यू की सरायपाली शाखा इकाई द्वारा इस अधिवेशन की मेजबानी की जा रही है l अधिवेशन का आरंभ बीमा उद्योग के निजीकरण के खतरों, श्रम संहिताओं, महंगाई, सांप्रदायिकता एवं केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सुबह 10 बजे एक विशाल रैली के साथ किया जायेगा l 11 बजे से अधिवेशन का खुला सत्र एवं 3 बजे प्रतिनिधि सत्र आरंभ होगा lआल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष काम. वी. रमेश अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे l ए आई आई ई ए के उपाध्यक्ष काम. बी. सान्याल, सी ज़ेड आई ई ए के महासचिव काम. धर्मराज महापात्र, क्षेत्रीय महिला समिति की संयोजिका काम.उषा परगनिहा एवं बिलासपुर डिविजन के महासचिव काम. राजेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे l सरायपाली क्षेत्र के प्रमुख श्रम संगठनों एवं जन संगठनों को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है lइस क्षेत्र के शिक्षक संगठन के नेता काम. चंदहास पात्र स्वागत समिति के अध्यक्ष है l अधिवेशन मे राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग पर जारी हमलों सहित बीमा उद्योग, देश व विश्व की स्थितियों पर चर्चा होगी तथा अगले एक वर्ष हेतु रायपुर मंडल के बीमा कर्मी आंदोलन के कार्यभार तय किये जायेंगे l संगठन के अध्यक्ष काम. एलेक्जेंडर तिर्की एवं महासचिव काम. सुरेंद्र शर्मा ने अधिवेशन की रैली एवं खुला सत्र हेतु समस्त मेहनतकशों, बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों को आमंत्रित किया है l