UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

एएसआई के घर चोरी, सुना पाकर चोरों ने बोला धावा

कोरबा। कुछ दिन पहले तक एएसआई जिस थाना में पदस्थ थे, उसी क्षेत्र में स्थित उनके मकान को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिविल लाइन थाना अंतर्गत इंदिरा चौक के पास सीएसईबी कालोनी के मकान में एएसआई राकेश गुप्ता का परिवार निवासरत है। राकेश गुप्ता का हाल में ही कुसमुंडा तबादला हुआ है। इससे पहले वे सिविल लाइन में पदस्थ थे। शनिवार को वे ड्यूटी में थे और उनका परिवार देर शाम किसी काम से गया था। इस दौरान उनका मकान सूना था, जिसके मुख्य गेट पर ताला लगा था। मकान सूना पाकर चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।जहां से लाखों का माल पार कर दिया। रात में जब परिवार लौटा तो मकान के अंदर पहुंचने पर उनके होश उड़ गए, क्योंकि वहां सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी खुली हुई थी। तब पीछे दरवाजे के रास्ते चोरों के घुसकर चोरी करने का पता चला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर डॉग स्कवाड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ दूर जाकर वह भी ठहर गया। मामले में अब पुलिस की टीमें जांच कर रही है। चोरी के पीछे स्थानीय बदमाशों का हाथ होना माना जा रहा है।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button