UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य कर्मियों का खत्म होगा अटैचमेंट, मंत्री जायसवाल ने विधानसभा में की घोषणा, कहा- मूल पदों पर वापस लौटेंगे कर्मचारी और डॉक्टर

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज विधानसभा में एक बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म करने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि बिना किसी कारण के ही दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों को अन्यत्र मनचाही जगहों पर अटैच किया गया है. इससे आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यदि कहीं ऐसी विशेष परिस्थिति है, जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की कमी है और अटैचमेंट करना अनिवार्य हो तो विभागीय अनुमति लेकर उसे जारी रखा जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में अकारण ही अटैचमेंट जैसी व्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी से आम लोगों को परेशानी होती है, जिसे खत्म करना आवश्यक है. 

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button