छत्तीसगढ़
स्कूली छात्रा पर ब्लेड से किया वार, पीड़िता ICU में भर्ती
दुर्ग। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा एक गले पर सिरफिरे आशिक ने ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है. छात्रा को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के डूंडेरा गांव के शासकीय स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा घर लौट रही थी।
तभी रास्ते में सिरफिरे युवक ने नाबालिक छात्रा का रास्ता रोका और गले में ब्लेड से वार कर दिया. युवक के हमला करने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रा को लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर के तत्काल इलाज शुरू किया। जिसके कारण बालिका की जान बच गई। फिलाहल छात्रा आईसीयू में भर्ती है। वहीं मामले में उताई पुलिस के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।