छत्तीसगढ़
लड़के को बोला चोर, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मालीडीह में मेरे लड़के को चोर बोल रहे हो कहकर दो लोगों ने माँ-बेटे के साथ मारपीट की। ग्राम मालीडीह निवासी हीरालाल ध्रुव ने पुलिस को बताया की 16 फरवरी को उसकी मां बताई कि कमरे में रखा हुआ एक बोरी चावल नहीं है. तब हीरालाल अपनी मां से पुछा – क्या कोई घर आया था, तो बताई कि गांव का प्रेमसिंह ध्रुव पानी पीने आया था और पानी पीकर चला गया. तब हीरालाल, प्रेमसिंह के घर पुछने के लिए गया तो प्रेमसिंह के पिता रामसिंह ध्रुव एवं उसका भाई तोषण ध्रुव मिला प्रेमसिंह घर में नहीं था। हीरालाल ने उन्हें बताया कि कुछ देर पहले प्रेमसिंह हमारे घर पानी पीने आया था।
पानी पीकर चला गया. मां घर मे अकेली थी. मैं गया तो देखा कि घर में रखा एक बोरी चावल नहीं दिख रहा है. प्रेमसिंह आयेगा तो पुछना कहकर हीरालाल घर वापस आ गया. कुछ देर बाद रात्रि करीबन 9 बजे रामसिंह ध्रुव एवं तोषण ध्रुव घर के सामने आये और मेरे लडका प्रेमसिंह को चोरहा बोल रहे हो कहकर अश्लील गालियां देने लगे. गाली देने से मना करने पर हीरालाल और उसकी मां के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा रामसिंह अपने हांथ में रखे डंडा से हीरालाल एवं उसकी मां को मारपीट किया तथा जाते-जाते जान से मार देने की धमकी दिये. मारपीट से दोनों को चोंटें आई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रामसिंग ध्रुव व तोषण ध्रुव के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज किया है।