छत्तीसगढ़
चलती Train में चढ़ने के दौरान गिरी युवती: ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, CCTV में कैद हुई घटना
मदन महल रेलवे स्टेशन में एक युवती चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। तभी उसका पैर फिसला और वह ट्रेन से नीचे गिर गई। चलती ट्रेन से युवती के गिरने की घटना CCTV में कैद हो गई। लड़की के ऊपर से पुरी ट्रेन गुजर गई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती का नाम काजल दुबे बताया जा रहा है जो कटनी की रहने वाली है। युवती भोपाल जाने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के कारण हुआ हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफार्म से ट्रेन छूटने के बाद युवती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। तभी उसका पैर फिसलता है और वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ती है। युवती के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई। वहां मौजूद लोगों ने युवती को ट्रैक से उठाया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।